मेरा परिवार (हिन्दी भाषामा बालकथा)
रजनीश ने आवाज लगाई, तो रमन ने बेमन से अपना बैक-पैक टांगा और बाहर आ गया। देखा, पापा टैक्सी में सामान रख चुके थे। इसकी मम्मी सुरेखा और छोटी बहन डिम्पल गाड़ी में बैठकर उसका इंतजार कर रही थीं। रमन टैक्सी में बैठा, तो रजनीश ने घर में ताला लगाया और टैक्सी में आगे की सीट पर बैठ गए। गाड़ी स्टेशन की तरह चल पड़ी।
CONTINUE READING